Monday, January 9, 2017

भीम एप (BHIM App) कैशलेस लेनदेन के लिए कैसे डाउनलोड व उपयोग करें

भीम एप (BHIM – Bharat Interface for Money) भारत सरकार द्वारा 30 दिसंबर 2016 को शुरू की गयी UPI आधारित एक नयी एंड्राइड स्मार्टफोन एप्लीकेशन है। इस नयी UPI आधारित भुगतान app को गूगल प्ले स्टोर (https://play.google.com) से डाउनलोड कर सकते हैं। भीम app को तेजी से और सुरक्षित कैशलेस लेनदेन के काबिल करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payment Corporation of India) द्वारा विकसित किया गया है।

भीम एप डाउनलोड

भीम APP को play.google.com पर जाकर या अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में प्ले स्टोर एप्लिकेशन पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है, या आप बस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक भी कर सकते हैं।

भीम एप का उपयोग कैसे करें

अभी भीम एप में केवल UPI से जुड़े हुए बैंकों के द्वारा लेनदेन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे सभी बैंकों की सूची नीचे दी गयी है।
अलाहबाद बैंक
इंडियन ओवरसीज बैंक
आंध्रा बैंक
इंडसंड बैंक
एक्सिस बैंक
कर्नाटका बैंक
बैंक ऑफ़ बड़ौदा
करूर वैस्य बैंक
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
कोटक महिंद्रा बैंक
केनरा बैंक
ओरिएन्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स
कैथोलिक सीरियन बैंक
पंजाब नेशनल बैंक
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
RBL बैंक
DCB बैंक
साउथ इंडियन बैंक
देना बैंक
स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक
फ़ेडरल बैंक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
HDFC बैंक
सिंडिकेट बैंक
ICICI बैंक
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
IDBI बैंक
यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया
IDFC बैंक
विजय बैंक
इंडियन बैंक
जो बैंक अभी तक UPI से नहीं जुड़े हैं उनके खातों में भी IFSC कोड अथवा MMID के माध्यम से पैसे भेजे जा सकते हैं।
शुरू में, लोगों को पैसे भेजने और मंगाने के लिए UPI का उपयोग करना होगा लेकिन बाद में आधार आधारित भुगतान प्रणाली का उपयोग भी एप्लिकेशन से जोड़ दिया जाएगा।
एक बार आधार आधारित प्रणाली जोड़ी गये तो लोगों को Cashless भुगतान करने के लिए फोन की भी आवश्यकता नहीं होगी। आधार आधारित प्रणाली का परीक्षण किया जा रहा है और अगले कुछ हफ्तों के भीतर इसे भीम एप से जोड़े जाने की उम्मीद है।
भीम एप में आधार आधारित प्रणाली से जुड़ते ही इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता भी नहीं होगी, सिर्फ अपने अंगूठे के निशान की आवश्यकता होगी। आपका अंगूठा ही कैशलेस लेनदेन के लिए आपके बैंकिंग पासवर्ड का काम करेगा। एक उन्नत USSD मंच के माध्यम से APP फीचर फोन पर भी काम करेगी।
पैसे भेजने और मंगाने के लिए तीनों माध्यमों जैसे कि UPI (Unified Payment Interface), AEPS (Aadhar Enabled Payment System) और USSD (Unstructured Supplementary Service Data) आदि के लिए सिर्फ एक भीम एप का उपयोग करना होगा।

भीम एप – विशेषताएँ

  • इस एप के माध्यम से आप किसी से पैसे मंगाने के लिए निवेदन भी कर सकते हैं तथा पैसे वापस भी भेज सकते हैं।
  • आप जब चाहे अपने बैंक बैलेंस और लेन-देन के विवरण की जाँच कर सकते हैं।
  • आप अपने फोन नंबर के अलावा एक कस्टम भुगतान पता बना सकते हैं।
  • आप भुगतान पतों की तेजी से प्रवेश के लिए एक QR कोड को स्कैन कर सकते हैं। व्यापारी प्रदर्शन के लिए QR कोड आसानी को आसानी से प्रिंट कर सकते हैं।
  • एप के माध्यम से अभी अधिकतर 10000 रुपये प्रति लेनदेन अथवा 20000 रुपये प्रति 24 घंटे कि सीमा तय कि गयी है।
  • अभी के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ही भीम एप को प्रयोग किया जा सकता है, जल्द ही अन्य कई भाषाओँ को भी एप में जोड़ दिया जाएगा।
UPI APP के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें https://upi.npci.org.in/static/faq/en_US/

No comments:

Post a Comment